तिरुवनंतपुरम। जाने माने मलयालम गायक एमएस नसीम का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। दूरदर्शन, आकाशवाणी सहित अन्य मंचों पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे चुके नसीम ने मोहम्मद रफी और बाबुराज के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया था। उन्होंने कई नाटक मंडलियों के लिए अपनी आवाज दी। इसके अलावा उन्होंने दो फिल्मों में गीत भी गाए।
वर्ष 1992, 1993, 1995 और 1997 में उन्होंने छोटे पर्दे का सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार जीता। इसके अलावा उन्होंने केरल संगीत नाटक अकादमी का सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार भी जीता। नसीम को 16 साल पहले पक्षाघात आया था और उनका उपचार चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि नसीम ने गाना मेलाओं से लोकप्रियता हासिल की और इसने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया। उन्होंने कई कार्यक्रमों का मंचन और टेलीविजन कार्यक्रमों तथा विभिन्न डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन किया।