
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरा स्नेह और संवेदना है। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।’’
I’m very sad to hear of the demise of Captain Satish Sharma.
My love and condolences to his family & friends.
We will miss him. pic.twitter.com/Ja3FgCoCwp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2021
प्रियंका ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘‘कैप्टन की आत्मा को ई्श्वर शांति प्रदान करे। वह दिल्ली के बहुत अच्छे, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति थे और आखिर तक वफादार थे। जिदंगी को उन्होंने बेहतरीन ढंग से जिया। मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी।’’
R.I.P. Captain, generous of heart, steadfast in friendship and loyal to the end. A life well lived. I will miss you deeply. pic.twitter.com/rGp2H86kdc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2021
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी शर्मा के निधन पर दुख जताया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा का 73 वर्ष की उम्र में बुधवार को गोवा में निधन हो गया। शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।