MP: मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य में एक और बाघ का शव मिला


मंडला जिले के विश्व विख्यात कान्हा बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में बुधवार को एक बाघ का शव मिला है। कान्हा अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि गश्ती दल को देवतलाई वन क्षेत्र के प्रकोष्ठ क्रमांक 127 में एक अवयस्क बाघ का शव मिला है। यह बाघ करीब एक साल का था।



मंडला जिले के विश्व विख्यात कान्हा बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में बुधवार को एक बाघ का शव मिला है। कान्हा अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि गश्ती दल को देवतलाई वन क्षेत्र के प्रकोष्ठ क्रमांक 127 में एक अवयस्क बाघ का शव मिला है। यह बाघ करीब एक साल का था।
बाघ के गर्दन पर दांतों के निशान 
उन्होंने कहा कि इस बाघ के शव का सूक्ष्म परीक्षण करने पर पाया गया कि उसको आंशिक रूप से किसी अन्य बाघ द्वारा खाया जा चुका था और उसके गर्दन पर दांतों के निशान भी थे।

मौत की वजह जानने के लिए सघनता से जांच 

कृष्णमूर्ति ने बताया कि गश्ती दल द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि बीते चार दिनों से घटनास्थल क्षेत्र में एक बाघ—बाघिन के जोड़े को विचरण करते हुए देखा जा रहा था। संभवत: इस अवयस्क बाघ को आपसी लड़ाई में बड़े नर बाघ ने मार दिया। उन्होंने कहा कि अन्य साक्ष्यों के लिए घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र की सघनता से खोज की जा रही है।
बाघों का किलर स्टेट बना मध्य प्रदेश 
इस राज्य को पहले बाघों के लिए सुरक्षित राज्य माना जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां जिस तीव्रता से बाघों की संख्या में गिरावट आई है, उस तरीके से ये एक किलर स्टेट बन चुका है। जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ पिछले 5 सालों में इस राज्य में 85 बाघों की मौत हो चुकी है।



Related