राम मंदिर निर्माण: मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी 11 लाख रुपए किया दान


अपर्णा यादव कई बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुकी हैं। देश में बने कोरोना वैक्सीन पर जब अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी वालों का कहकर लगाने से इंकार कर दिया था तो अपर्णा यादव ने भी अखिलेश के बयान को गलत ठहरा दिया था।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में राम भक्तों द्वारा चंदा जुटाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया है। इन सबके बीच दिलचस्प बात यह है कि मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के दौरान बतौर मुख्यमंत्री कारसेवकों पर गोली चलवाने का आरोप है।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान चला रखा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपया दान देने के साथ ही कहा कि यह दान मैंने स्वेच्छा से किया है। कहा कि मेरे परिवार ने क्या किया, मैं इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकती। अतीत कभी भी भविष्य की बराबरी नहीं कर सकता।

कार सेवकों पर बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचा विध्वंस किए जाने के दौरान गोली चलवाने के आरोपित मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए दान दिए जाने के बाद इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी के कोई भी नेता ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

अपर्णा यादव अपनी समाजसेवा के कारण चर्चित हैं। यही नहीं अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को लेकर कई बार इनकी सराहना भी कर चुकीं हैं। इतना ही नहीं वह कई बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुकी हैं।

देश में बने कोरोना वैक्सीन पर जब अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी वालों का कहकर लगाने से इंकार कर दिया था तो मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी अखिलेश के बयान को गलत ठहरा दिया। अपर्णा यादव ने कहा कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है। मैं समझती हूं कि यह भारत की वैक्सीन है। भारतीय डॉक्टर्स, भारतीय साइंटिस्ट्स इस पर बहुत ज़्यादा अध्ययन और विचार करके यह वैक्सीन हमारे पास लेकर आए हैं।

श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बंसल ने देश भर में टोलियां भेजी हैं। अब तक 1500 करोड़ से अधिक की धनराशि एकत्र हो चुकी है और मौजूदा समय में 150000 टोलियां धन संग्रह का कार्य कर रही हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल में कहा था कि सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल है कि अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए कितना धन संग्रह हो चुका है, लेकिन अनुमान है कि करीब 1500 करोड़ रुपया एकत्र हो गया है। अब हम मंदिर निर्माण पर फोकस कर रहे हैं।



Related