अपर्णा के 11 लाख दान देने पर बोले अखिलेश- भाजपा ने आपदा में अवसर खोज निकाला

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 11 लाख रुपए दान दिए जाने पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को आपदा में अवसर खोज निकाला। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती की सरकार में ताकतवर अफसर रहे रिटायर्ड IPS हरीश कुमार समेत कई नेताओं को सदस्यता दिलाई।

इसके बाद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को जब भी मौका मिला है, किसानों को फायदा हुआ है, आगे भी होगा। मेट्रो का जो भी काम लखनऊ में हुआ है, वह सिर्फ सपा ने किया है। श्रीधरन के भाजपा में जाने पर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद गोरखपुर में मेट्रो बनवाने का वायदा किया था। 4 साल हो गए, आज तक कुछ नहीं हुआ। वे (श्रीधरन) पार्टी जॉइन करने के बाद लखनऊ आएं और गोरखपुर में जल्द मेट्रो बनवाएं।

आपको बता दें कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में राम भक्तों द्वारा चंदा जुटाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया है। दिलचस्प बात यह है कि मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के दौरान बतौर मुख्यमंत्री कारसेवकों पर गोली चलवाने का आरोप है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपया दान देने के साथ ही कहा कि यह दान मैंने स्वेच्छा से किया है। कहा कि मेरे परिवार ने क्या किया, मैं इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकती। अतीत कभी भी भविष्य की बराबरी नहीं कर सकता।

कार सेवकों पर बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचा विध्वंस किए जाने के दौरान गोली चलवाने के आरोपित मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए दान दिए जाने के बाद इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी के कोई भी नेता ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा पर तंज जरूर कसा है।

अपर्णा यादव कई बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुकी हैं। देश में बने कोरोना वैक्सीन पर जब अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी वालों का कहकर लगाने से इंकार कर दिया था तो अपर्णा यादव ने भी अखिलेश के बयान को गलत ठहरा दिया था। अपर्णा यादव ने कहा कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।



Related