पीएम मोदी ने की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई दी।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई दी और इस मौके पर देशवासियों से महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत को अपनी महिलाओं की तमाम उपलब्धियों पर गर्व है।

‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ अभियान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला स्वसहायता समूहों और उद्यमियों द्वारा तैयार कुछ उत्पाद भी खरीदें।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं अदम्य नारी शक्ति को सलाम करता हूं। देश की महिलाओं की तमाम उपलब्धियों पर भारत को गर्व होता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में काम करना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है।’’

प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने संबोधनों में जिक्र करते हैं कि उनकी सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के केंद्र में महिलाएं हैं। इस संदर्भ में वह रसोई गैस की आपूर्ति, जन धन योजना के तहत बैंक खाते खोलना, हर घर शौचालय बनाये जाने की योजनाओं का उल्लेख करते हैं।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताएं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज मैंने कुछ ऐसे उत्पाद खरीदे जो महिला उद्यमिता, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति का बखान करते हैं।’’

उन्होंने जो उत्पाद खरीदें उनमें तमिलनाडु की तोड़ा जनजाति की शिल्पकारों द्वारा तैयार शॉल, एक गोंड पेपर पेंटिंग, पारंपरिक नागा शॉल, असम का पारंपरिक ‘गामोसा’ (गमछा), केरल का निलाविलक्कू (एक विशेष प्रकार का दीया), पश्चिम बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर और खादी सूती का बना एक स्टॉल जिस पर मधुबनी पेंटिंग उकेरा गया है, शामिल है।

प्रधानमंत्री ने इन उत्पादों की तस्वीरें और उनकी विशेषताएं भी ट्वीट पर साझा की।

मोदी ने कहा, ‘‘खादी का संबंध भारत के महान इतिहास और महात्मा गांधी से है। खादी सूती का एक स्टॉल भी खरीदा जिस पर मधुबनी पेंटिंग भी है। यह उच्च गुणवत्ता का उत्पाद है और यह हमारे नागरिकों की रचनात्मकता से जुड़ा है।’’



Related