CORONA VACCINATION: मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराई


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क में लगवाए जाने की अपील दोहराई है।


बबली कुमारी बबली कुमारी
उत्तर प्रदेश Updated On :
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती।


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क में लगवाए जाने की अपील दोहराई है।

मायावती ने बुधवार को दो सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही और स्वागतयोग्य है और टीकाकरण अभियान को केन्द्र और राज्य सरकारें तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा।

उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराते हुए ट्वीट में कहा “कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त में कोरोना टीके की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील।”

गौरतलब है कि देश में संक्रमण के मामले हाल में तेजी से बढ़े हैं, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।



Related