जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा पर कोई खतरा नहीं है और सुरक्षा के लिये सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी इलाके में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध गुफा मंदिर की 56 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून को शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।
सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘अमरनाथ यात्रा पर कोई खतरा नहीं है। यात्रा के लिये सभी सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं।’
बता दें कि अमरनाथ की यात्रा के लिए श्रद्धालु 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबक इसका फैसला यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 40वीं बैठक में लिया गया।