मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को फिल्म ‘‘बारोज’’ की शूटिंग शुरू करने के लिए बधाई दी है। मोहनलाल इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं। बारोज बड़े बजट वाली एक थ्री डी फिल्म है और बुधवार से इसकी शूटिंग शुरू हुई है।
Barroz pooja photos
#Barroz #Jijo @antonypbvr @aashirvadcine pic.twitter.com/P3PqQBi59N— Mohanlal (@Mohanlal) March 24, 2021
बच्चन ने मंगलवार रात को ट्वीट कर 60वर्षीय अभिनेता को नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मोहनलाल को पहली निर्देशित फिल्म बारोज की सफलता, और भव्यता के लिए शुभकामनाएं।’’
T 3851 -Wishing the great Mohanlal the very best for his 1st directorial venture ‘BARROZ’ .. success , prosperity and greater glory .. ❤️❤️🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2021
शुभकामनाओं को लेकर मोहनलाल ने बच्चन का आभार व्यक्त किया। मोहनलाल ने ट्वीट किया,‘‘ अपके संदेश को बड़ी कृतज्ञता के साथ लेता हूं। आपके विचार हमेशा मेरे दिल को छूते हैं और आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं और आपके प्रति आदर व्यक्त करता हूं। प्यार और प्रार्थनाएं।’’
Sir, it is with great gratitude that I accept your passionate message.Your thoughtfulness always touches my heart and your blessings I will always cherish. I thank you and reiterate my great admiration and respect for you. Love & Prayers.@SrBachchan https://t.co/nbHk4F1RKS
— Mohanlal (@Mohanlal) March 24, 2021
बच्चन और मोहनलाल ने वर्ष 2007में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग’ और 2010में मलयालम फिल्म ‘कंदहार’ में साथ काम किया था।