
लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों, कामगारों, एमएसएमई सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में केंद्रीय कैबिनेट के फैसले से उप्र को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करके केन्द्र के फैसलों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अन्नदाता किसानों, कामगारों-श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु लिए गए बड़े एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं संपूर्ण कैबिनेट को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन।
सीएम ने कहा देश के इतिहास में पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए की गई घोषणा से पटरी व्यवसायी, वेंडर, हॉकर, ठेले-खोमचे आदि सहित देश के 50 लाख से अधिक लोगों के परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा संशोधित करने एवं उनके लिए महत्वपूर्ण पैकेज के अनुमोदन से संकटग्रस्त एमएसएमई को न केवल संजीवनी प्राप्त हुई है बल्कि इससे नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन। देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई उत्तर प्रदेश में है। एमएसएमई के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं संपूर्ण कैबिनेट का हृदय से आभार।
स्वदेशी से स्वावलंबन।
आत्मनिर्भर भारत का यही आधार है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का इस संदर्भ में की गई घोषणाओं के लिए हार्दिक अभिनंदन।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अन्नदाता किसानों, कामगारों-श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु लिए गए बड़े एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं संपूर्ण कैबिनेट को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन। देश के इतिहास में पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए की गई घोषणा से पटरी व्यवसायी, वेंडर, हॉकर, ठेले-खोमचे आदि सहित देश के 50 लाख से अधिक लोगों के परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे। – योगी आदित्यनाथ