हिसार। राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी पहलवान पूजा ढांडा ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिली है।
पूजा ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। वह विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय महिला है। उन्होंने 2018 में 57 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
हिसार की पूजा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं कोराना पॉजिटिव पायी गयी हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आये है वे जांच करवाये और पृथकवास में रहे। मैं भी पृथकवास में हूं।’’
I have tested positive for covid,I request everyone who were in contact with me to self isolate & take necessary precaution.
— Pooja Dhanda (@poojadhanda0007) April 15, 2021
उनके पिता अजमेर ढांडा ने बताया कि पूजा का इलाज यहां अस्पताल में चल रहा है। पूजा हरियाणा खेल विभाग में कुश्ती कोच के पद पर कार्यरत है और उनकी नियुक्ति अभी हिसार के महाबीर स्टेडियम में है।









