बीजिंग। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में चीन पुलिस के 95 अधिकारियों और 46 चिकित्सा कर्मियों की मौत हुई। चीन की आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।यह पहली बार है जब इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अधिकारियों के हताहत होने का खुलासा किया गया है। यह खुलासा ऐसे वक्त में हुआ जब चीन ने कोरोना वायरस के मृतकों एवं शहीदों के लिए शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस का आयोजन किया।
चीन में 81,639 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और 3,326 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मौत वायरस के केंद्र हुबेई में हुई। यहां के आधिकारिक मीडिया ने चीनी लोक सुरक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार तक, कुल 60 फ्रंटलाइन पुलिस अधिकारी और 35 सहायक पुलिस अधिकारियों ने जंग के अग्रिम मोर्चे पर अपने जीवन का बलिदान दिया। ग्लोबल टाइम्स ने खबर दी कि 15 मार्च तक, कम से कम 46 चिकित्सा कर्मियों ने भी संक्रमण, दुर्घटना या अत्यधिक काम का जोखिम लेकर अपनी जान गंवाई।
इससे पहले, चीनी अधिकारियों ने कहा था कि करीब 3,000 चिकित्सा कर्मी वायरस से संक्रमित हैं। चीन ने हुबेई में 42,000 चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की थी और बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अस्थायी अस्पताल बनाए थे।