CORONA UPDATE : भारत को चिकित्सकीय उपकरण भेजेगा इजराइल


इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने बयान में कहा, ‘‘भारत इजराइल के सबसे निकट और सबसे महत्वपूर्ण मित्रों में शामिल है। हम खासकर इस मुश्किल दौर में भारत के साथ खड़े हैं और हमारे भारतीय भाइयों एवं बहनों के लिए जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं।’’


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

यरूशलम। इजराइल कोरोना वायरस से निपटने में भारत की मदद करने के लिए पूरे सप्ताह वहां जीवन रक्षक उपकरण भेजेगा।

यहां जारी एक बयान में बताया गया कि भारत को ऑक्सीजन जनरेटर और श्वासयंत्रों समेत चिकित्सकीय उपकरण भेजे जाएंगे। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार से पूरे सप्ताह विमानों के जरिए उपकरण भेजे जाएंगे।

इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने बयान में कहा, ‘‘भारत इजराइल के सबसे निकट और सबसे महत्वपूर्ण मित्रों में शामिल है। हम खासकर इस मुश्किल दौर में भारत के साथ खड़े हैं और हमारे भारतीय भाइयों एवं बहनों के लिए जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि यह आपात सहायता दोनों देशों के बीच ‘‘गहरी मित्रता को दर्शाती’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘इजराइल और भारत के राजनीतिक, सुरक्षा एवं आर्थिक मामलों पर रणनीतिक संबंध हैं। भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर एशिया-प्रशांत में इजराइल के लिए सबसे महत्वपूर्ण देशों में से एक है।’’

उन्होंने इस मदद का प्रबंध करने में सहयोग करने वाली इजराइली संस्थाओं का धन्यवाद किया।



Related