तीसरी बार पश्चिम बंगाल की CM बनी ममता, बोलीं- हिंसा करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई


CM ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने की अपील की। माना जा रहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी की गवर्नर से बात के बाद ममता ने कार्रवाई की बात कही है।



कोलकाता। राज्य विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने की अपील की। माना जा रहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी की गवर्नर से बात के बाद ममता ने कार्रवाई की बात कही है।

बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी जैसे टीएमसी नेताओं के अलावा, टीएमसी की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी इस समारोह में मौजूद थे।

बनर्जी ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 स्थिति से निपटना होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ लेने के तुरंद बाद सभी राजनीतिक दलों से शांति सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं, ममता के शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा ‘‘ हमारी पहली प्राथमिकता राज्य में चुनाव के बाद हो रही हिंसा को समाप्त करना है।



Related