नोएडा में मानसिक तनाव के चलते मेडिकल की छात्रा ने खुद को मारी गोली, मौत


नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-22 में रहने वाली मेडिकल की एक छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते मंगलवार की रात को अपने घर में खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा ने आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा है। मौके पर पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाली 25 वर्षीय युवती डॉ प्रतिभा शर्मा ने मंगलवार की शाम को अपने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर, अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय से एमडीएस की कोर्स कर रही थी।



Related