महाराष्ट्र में ऑटो चालकों की मदद के लिए ऑनलाइन व्यवस्था 22 मई से होगी शुरू


महाराष्ट्र का परिवहन विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से लगाई पाबंदियों के कारण ऑटो रिक्शा चालकों को 1,500 रुपये की राहत राशि मुहैया कराने के लिए 22 मई से एक ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करेगा।


भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :

मुंबई। महाराष्ट्र का परिवहन विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से लगाई पाबंदियों के कारण ऑटो रिक्शा चालकों को 1,500 रुपये की राहत राशि मुहैया कराने के लिए 22 मई से एक ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करेगा।

परिवहन विभाग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से यह एकमुश्त राहत राशि फौरन उस ऑटो रिक्शा चालक के बैंक खाते में चली जाएगी जिसका आधार कार्ड नंबर उनके खातों से जुड़ा है।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 7.15 लाख ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए 107 करोड़ रुपये का पैकेज देने की पिछले महीने घोषणा की थी जिसके तहत प्रत्येक को कोविड-19 के मामले बढ़ने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों के दौरान राहत के तौर पर 1,500 रुपये मिलेंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने पांच अप्रैल को राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं तथा हाल ही में इन्हें एक जून तक बढ़ा दिया था।