महिला ने की सास की हत्या, पति के साथ शव ठिकाने लगाने की कोशिश


पुणे में 22 वर्षीय एक महिला ने ब्लाउज से गला घोंटकर अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में पति की मदद से एक बोरे में शव को रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

पुणे। पुणे में 22 वर्षीय एक महिला ने ब्लाउज से गला घोंटकर अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में पति की मदद से एक बोरे में शव को रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तालेगांव दभाड़े में एक हाउसिंग सोसाइटी में 21 मई को हुई और इसका पता उस समय चला जब कुछ पड़ोसियों ने दंपति को बोरे को ठिकाने लगाने की कोशिश करते हुए देखा।

तालेगांव दभाड़े पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर जाधव ने बताया, ‘‘ 22 वर्षीय पूजा शिंदे और 29 वर्षीय मिलिंद शिंदे को हत्या करने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की पहचान बेबी शिंदे के रूप में हुई है। 21 मई को पूजा और पीड़िता के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। उस समय ये दोनों घर में अकेली थीं। महिला ने बेबी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बोरे में भर कर उसे बालकनी में रख दिया।’’

उन्होंने बताया कि जब बोरे से बदबू आने लगी और पड़ोसी संदेह करने लगे तो पूजा और मिलिंद ने निकट की झाड़ी में शव को 23 मई को ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस को इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें ये दोनों बोरे से छुटकारा पाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। आगे की जांच जारी है।