नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि राज्य में गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र में गेहूं की सरकारी खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है।’’
उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।
अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2021
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘अंतिम छोर के किसान तक गेहूं की खरीद यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाए और अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे। अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद हो जाएगा।’’
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने सोमवार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित की जाए।
खबरों के अनुसार यूपी में इस साल कुल उत्पादित गेहूं के मात्र 14% हिस्से की सरकारी खरीद हुई है।
गांवों के क्रय केंद्र बंद हैं व किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है।
कमरतोड़ महंगाई और कोरोना से जूझ रहे किसानों को खरीद में राहत देने व गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाने को लेकर मेरा पत्र pic.twitter.com/8JsKYYCMaf
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 21, 2021
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, ‘क्रय केंद्रों पर 15 जुलाई तक किसानों के गेहूं की खरीद की गारंटी दी जाए। प्रत्येक क्रय केंद्र पर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए भटकना न पड़े।’ कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा, ‘कई जिलों से खबरें आ रही हैं कि एक किसान से एक बार में अधिकतम 30 या 50 क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा है। इससे किसान बहुत परेशान हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर किसानों से गेहूं की अधिकतम खरीद की जाए।’
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सीएम योगी को लिखे प्रियंका गांधी के पत्र पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को पत्र लिखने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद गेहूं खरीद में रिकॉर्ड बना है।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन में अब तक 12.84 लाख से ज्यादा किसानों से 56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इनमें से 90 प्रतिशत किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान भी कर दिया गया है।