MVA सरकार को ‘खतरे’ के विपक्ष के दुष्प्रचार में कोई सच्चाई नहीं : संजय राउत


शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार स्थिर है और सत्तारूढ़ गठबंधन को किसी तरह के ‘‘खतरे’’ के विपक्ष के दुष्प्रचार में कोई सच्चाई नहीं है।


भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार स्थिर है और सत्तारूढ़ गठबंधन को किसी तरह के ‘‘खतरे’’ के विपक्ष के दुष्प्रचार में कोई सच्चाई नहीं है।

एमवीए सरकार में मतभेदों की अटकलों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के एक दिन बाद राउत की ये टिप्पणियां आयी हैं। एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि शिवसेना अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा से सुलह करने पर विचार कर रही है।

राउत ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सबकुछ ठीक है। एमवीए सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार को किसी तरह के खतरे के विपक्ष के दुष्प्रचार में कोई सच्चाई नहीं है।’’

मंगलवार को मुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष के बीच मुलाकात के बारे में पूछने पर राउत ने कहा कि उन्होंने ‘‘मौजूदा राजनीतिक हालात’’ पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री और सरकार के मुख्य मार्गदर्शक ने मुलाकात की।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बैठक के बाद उन्होंने भी पवार से बात की।

कोविड-19 महामारी से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के लिए हाल में केंद्र सरकार द्वारा घोषित पैकेज पर एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आम जनता इससे खुश है। आजीविका, नौकरियों को हुए नुकसान और बढ़ती बेरोजगारी पर लोगों की चिंताओं पर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया।’’