केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है भाजपा: अशोक गहलोत


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।


बबली कुमारी बबली कुमारी
देश Updated On :

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘ इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।’

गहलोत के अनुसार, ‘इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकतर अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है। फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी।’

उत्तर प्रदेश में सीबीआई के छापों का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने लिखा है, ‘जब भी किसी राज्य में चुनाव आते हैं या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सक्रिय कर दिया जाता है। यूपी में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है।’

गहलोत के अनुसार पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ।



Related