
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा एलान किया है। अक्षय ने इस महामारी के दौरान संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है। जिस बात की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध संस्कार भारती ने दी है।
संगठन ने एक बयान में कहा कि,’प्रसिद्ध पार्श्व स्वर कलाकार हरीश भिमानी ने भी जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया।’
बता दें कि संस्कार भारती महामारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता देने के लिए धन जुटा रहा है। इसके लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।
वहीं हालही में संस्कार भारती ने कलाकारों को वित्तीय मदद के लिए धन जुटाने की अपनी पहल के तहत एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी कराया था। जिस कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, सोनू निगम, अक्षय कुमार सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं।