
नई दिल्ली। गुजरात में हड़प्पा काल के शहर धोलावीरा को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। जिस अवसर पर बुधवार को राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को बधाई दी।
इसी के साथ ही पीएम मोदी ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, ‘धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के साथ हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में रुचि रखने वालों के लिए एक यात्रा अवश्य है।’
Absolutely delighted by this news.
Dholavira was an important urban centre and is one of our most important linkages with our past. It is a must visit, especially for those interested in history, culture and archaeology. https://t.co/XkLK6NlmXx pic.twitter.com/4Jo6a3YVro
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2021
इसी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खबर की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की।
Dholavira, a Harappan-era city in Gujarat, which reflects our glorious past, inscribed on the @UNESCO World Heritage List.
Now we have a total of 40 heritage sites in India inscribed on the UNESCO World Heritage List.
Congratulations to everyone! https://t.co/7sh4DuFJqb
— Amit Shah (@AmitShah) July 27, 2021
वहीं दूसरी ओर सभापति ने भारत की इस उपलब्धि पर देश को बधाई देते हुए कहा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का सिर ऊंचा किया है। बता दें कि तेलंगाना के वारंगल में पालमपेट स्थित रामप्पा मंदिर के बाद इस महीने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया धोलावीरा भारत का दूसरा स्थल है।’
सभापति ने कहा कि धोलावीरा, हड़प्पा सभ्यता से संबंधित एक ऐतिहासिक शहरी बस्ती का उत्कृष्ट उदाहरण है जो उस काल की वास्तुकला, जल प्रबंधन प्रणाली तथा तत्कालीन सांस्कृतिक – सामाजिक व्यवस्था की झलक बताता है। उन्होंने कहा कि वहां ईसा पूर्व तीसरी और दूसरी सहस्राब्दि के जन-जीवन के साक्ष्य मिले हैं ।
बता दें कि हड़प्पा सभ्यता के प्रमुख स्थलों में एक धोलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने के बाद अब देश के कुल 40 स्थल ऐसे हो गए हैं जो यूनेस्को की सूची में शामिल हैं।