गुवाहाटी। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का स्वदेश वापसी पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे।
मुक्केबाजी (69 किलोग्राम श्रेणी) में कांस्य पदक जीतने वाली बोरगोहेन को दोपहर में राज्य सरकार सम्मानित करेगी। विमान की सीढ़ियों से उतरने ही, सरमा ने बोरगोहेन की पीठ थपथपाई और उन्हें, पांरपरिक असमिया ‘गमोसा’ (गमछा) और ‘जापी’ तथा एक पुष्पगुच्छ भेंट किया।
सीएम सरमा ने ट्वीट कर कहा कि, “गर्व एवं गौरव के साथ, मैंने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हमारी स्टार ओलंपियन पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का स्वागत किया। लवलीना ने तोक्यो ओलंपिक में अपनी सफलता के साथ एक अरब सपनों को पंख दिए हैं और विश्व स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ख्वाहिश रखने वाली ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है।”
With pride & glory, I welcomed our star Olympian medalist @LovlinaBorgohai at Guwahati airport. Lovlina has ignited a billion dreams with her success in #TokyoOlympics2020 and set an example for budding sports talents in rural areas to aspire for achieving big at the world stage. pic.twitter.com/glcLxgSEml
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 12, 2021
सरमा के साथ खेल मंत्री बिमल बोरो भी मौजूद थे। हवाईअड्डे से निकलकर 23 वर्षीय मुक्केबाज एक बस में सवार हुईं जो उनके बड़े-बड़े कट-आउट से सजी हुई थी और शहर के एक होटल के लिए रवाना हुईं जहां वह दोपहर में यहां श्रीमंता शंकरादेव कलाक्षेत्र में असम सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने से पहले आराम करेंगी। बोरगोहेन शाम में राज्यपाल जगदीश मुखी से भी मुलाकात करेंगी।
हालांकि, इस दौरान वह गोलाघार में अपने गांव बारोमुखिया नहीं जाएंगी बल्कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली लौटेंगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे।
बोरगोहन ओलंपिक में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। भारतीय मुक्केबाजी की दो सबसे बड़ी हस्तियों- छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम और अत्यंत प्रतिष्ठित विजेंद्र सिंह के साथ अब तीसरा नाम उनका नाम जुड़ गया है।