नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह दौड़ 15 अगस्त से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी। खेल मंत्री ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी।
Last year was fun, this year it will be grand!
Watch the launch of Fit India Freedom Run 2.0 on 13th Aug from 7:30 am onwards here: https://t.co/GerCIO9pJJ#AzadiKaAmritMahotsav #Run4India@pmoindia @ianuragthakur @nisithpramanik @Nyksindia @IndiaSports pic.twitter.com/Gh2F6fRviw
— Fit India Movement (@FitIndiaOff) August 13, 2021
यहां जारी विज्ञप्ति में ठाकुर ने कहा, ‘‘ इस दौड़ का आयोजन देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर किया जायेगा जो इसे आगे देश के लगभग 750 जिलों के 75 गांवों में ले जाएगा। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य देश भर के 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों तक पहुंचना है।’’
Fit 🇮🇳 India Freedom Run 2.0
TAJPUR GUJARAT#AzadiKaAmritMahotsav#Run4India@Nyksindia @IndiaSports @FitIndiaOff pic.twitter.com/OSIuAESi5f
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 13, 2021
यह कार्यक्रम देश भर में 75 स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोर्ट ब्लेयर में सेलुलर जेल, लाहौल स्पीति में काजा पोस्ट, मुंबई का ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ और पंजाब में अटारी बॉर्डर जैसे प्रतिष्ठित स्थान शामिल है।