मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर की मृत्यू हार्ट अटैक से हुई है।
सूत्रों के अनुसार एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार रात सोने से पहले कुछ दवाई खाईं थीं, जिन्हें खाने के बाद वह बिस्तर दोबारा से उठ ही नहीं पाए।
सिद्धार्थ की बिगड़ती तबियत को देख उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल ने पुष्टि करते हुए बताया कि सिद्धार्थ की मृत्यू हार्ट अटैक से हुई है।डॉक्टर्स के मुताबिक एक्टर को इलाज के लिए गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यू हो चुकी थी।
शोक में इंडस्ट्री
सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक गुजर जाने से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रही है। एक्टर शुक्ला के परिवार की बात करें तो वह अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं। वहीं सिद्धार्थ का इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाना उनके चाहने वालों और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
मॉडलिंग करियर से की शुरुआत
एक्टर के शुरुआती जीवन की बात करें तो मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बतौर एक्टर असली पहचान 2008 में बालिका वधू सीरियल से मिली। जिसमें उन्हें आनंदी के पति शिव के रॉल में काफी पसंद किया गया।
टीवी इंडस्ट्री से मिली उपलब्धि के बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ भी रुख किया। जहां वह साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे।
वहीं मशहूर हस्ती सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और इसी दौरान उनकी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी।









