
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है जो 197 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,73,889 है जो 197 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/ScheTGp9kb pic.twitter.com/jFLK8M6wmA
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 2, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 14,29,258 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 57,19,94,990 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.70 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 33 दिनां से तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी दर्ज की गयी जो पिछले 99 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/15VIJgQvkQ
— ICMR (@ICMRDELHI) October 2, 2021
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,30,68,599 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 89.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️India’s cumulative vaccination coverage crosses 89.67 crore.
➡️More than 62 lakh Vaccine doses administered today till 7 pm.https://t.co/73mAWAUCjj pic.twitter.com/8Fc9bEAoUh
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 1, 2021
देश में जिन 234 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 95 की मौत केरल में और 50 की महाराष्ट्र में हुई। देश में अभी तक इस महामारी से 4,48,573 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,39,117 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,807 की कर्नाटक, 35,603 की तमिलनाडु, 25,182 की केरल, 28,087 की दिल्ली, 22,892 की उत्तर प्रदेश और 18,807 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।