नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ताजदार बाबर का 85 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ताजदार ने आज सुबह अंतिम सांस लीं। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ताजदार बाबर जी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। हम दिल्ली के लोगों और कांग्रेस के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हैं।’’
My condolences to the family and friends of Smt. Tajdar Babar ji.
We remember her commitment towards the people of Delhi and the values of the Congress party. pic.twitter.com/ZHfkBZsb8C
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2021
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्री ताजदार बाबर जी, जिन्हें हम प्यार से मम्मी संबोधित करते थे, आज हमारे बीच नहीं रही। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपने श्री चरणों में स्थान दे। विनम्र श्रद्धांजलि!’’
उल्लेखनीय है कि ताजदार बाबर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहने के साथ ही मिंटो रोड और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों से विधायक भी रहीं। वह लंबे समय तक नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष भी रहीं।