
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में 12,514 लोगों के कारोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,85,814 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1,58,817 हो गयी है जो 248 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 251 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,437 हो गयी है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 24वें दिन 20,000 से कम और लगातार 127वें दिन 50,000 से कम हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 455 की कमी दर्ज की गयी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/C2eOqERN8C pic.twitter.com/THziTzvHus
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 1, 2021
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,36,68,560 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। रविवार को कोविड-19 के लिए 8,81,379 नमूनों की जांच किए जाने के साथ ही अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 60,92,01,294 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.42 प्रतिशत है। यह पिछले 28 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 38 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 106.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
COVID-19 UPDATE
✅106.14 cr vaccine doses have been administered so far
✅ 3,36,55,842 total recoveries across the country so far
✅14,667 patients recovered during the last 24 hours
Read more: https://t.co/XmqJVJ7dM6 pic.twitter.com/o0igPSeK4Z
— PIB India (@PIB_India) October 31, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
देश में जिन 251 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 167 लोगों की मौत केरल में और 20 की महाराष्ट्र में हुई। अभी तक इस महामारी से देश में कुल 4,58,437 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,40,216 लोगों की, कर्नाटक में 38,082 लोगों की, तमिलनाडु में 36,116 लोगों की, केरल में 31,681 लोगों की, दिल्ली में 25,091 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 22,900 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 19,141 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।