मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद आने का कार्यक्रम फिर से स्थगित

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद आने का कार्यक्रम एक बार फिर स्थगित हो गया है।

देवबंद के विधायक कुंवर ब्रजेश सिंह ने सोमवार को पीटीआई/भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 नवंबर को देवबंद में एटीएस सेंटर का शिलान्यास करना था लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। सिंह ने कहा कि अब मुख्यमंत्री 18 नवंबर के बाद ही यहां आएंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सात नवंबर को देवबंद आने का था, लेकिन यह टलकर 10 नवंबर का हो गया था, लेकिन अब यह भी स्थगित हो गया है।



Related