पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर हड़ताल पर वकील


जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों ने एक बैठक के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के 26 जिलों सहित जनपद गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों ने एक बैठक के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज भाटी की अगुवाई में आज पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज भाटी ने कहा कि पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग की जा रही है। आम लोगों व अधिवक्ताओं की इस मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार अधिवक्ता हड़ताल कर चुके हैं।



Related