मुंबई। तापसी पन्नू की मच अवेटिड फिल्म ‘शाबाश मिठू’’ अगले साल चार फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है।
‘वायकॉम18 स्टूडियोज’ की इस फिल्म का निर्देशन प्रख्यात बंगाली फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
ONE GIRL with HER CRICKET BAT has shattered world records and stereotypes.
You’ve done it all Champ… Happy Birthday Mithu @M_Raj03 🥳#ShabaashMithu in theatres on 4|02|2022.@taapsee @ActorVijayRaaz @AndhareAjit @priyaaven pic.twitter.com/WA9VXn7Wq3— Viacom18 Studios (@Viacom18Studios) December 3, 2021
‘‘शाबाश मिठू’’ में राज की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और सफलता के क्षणों को दिखाया जाएगा। पन्नू (34) ने इस फिल्म में राज का किरदार निभाया है। वायकॉम18 स्टूडियोज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के 39वें जन्मदिन पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की।
View this post on Instagram
बैनर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘एक लड़की ने अपने क्रिकेट बैट से विश्व रिकॉर्ड्स और रूढ़ियों को तोड़ दिया। आपने यह सब किया है चैम्पियन…जन्मदिन मुबारक मिठू। शाबाश मिठू चार फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में आ रही है।’’