ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच मुरादाबाद में मचा हड़कंप, विदेश से आए 130 लोगों का सुराग नहीं


मुरादाबाद में अब तक 519 लोग विदेशों से आए हैं, जिनमें से 130 विदेशियों के बारे में प्रशासन के  पास कोई जानकारी नहीं है।



उत्तर प्रदेश। बढ़ते समय के साथ कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ‘ऑमिक्रॉन’ ने दस्तक देकर लोगों के लिए एक और नई परेशानी बढ़ा दी है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर इस नए वेरिएंट से लोगों को सचेत नहीं किया गया तो ये तीसरी लहर का बड़ा कारण भी बन सकता है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोगों का स्वास्थ्य विभाग को सुराग नहीं मिल रहा है। जिनकी तलाश में कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी जुटे हुए हैं।

मुरादाबाद के कोरोना सर्विलांस अधिकारी का कहना ​है कि ज्यादातर के पते, फोन नंबर गलत हैं या स्विच ऑफ हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रहा है। मिले आंकड़ों के अनुसार मुरादाबाद में अब तक 519 लोग विदेशों से आए हैं, जिनमें से 130 विदेशियों के बारे में प्रशासन के  पास कोई जानकारी नहीं है।

खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेश से आ रहे लोगों के लिए स्पेशल सर्विलांस टीम बना दी है। जो विदेश से आ रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी कर रहे हैं। जिसके तहत टीम विदेश से आए लोगों को फोन कर अस्वस्थ होने की स्थिति में तुरंत सूचित करने और यात्रा के 8 दिन बाद कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं, ताकि उनके साथ-साथ दूसरों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।

ऐसे में विदेश से आए 130 लोगों से संपर्क न होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंता में हैं। इस विषय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो बहुत से लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं.



Related