नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 289 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/y007ta57JN pic.twitter.com/mOPOgne04v
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 18, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 75 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज गयी और यह पिछले 34 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 136.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona #OmicronVariant pic.twitter.com/MXGXfkWlBo
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 18, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
देश में जान गंवाने वाले 289 और मरीजों में से 243 लोगों की मौत केरल में और 12 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है।
इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,77,158 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,41,329, केरल में 44,189, कर्नाटक में 38,282, तमिलनाडु में 36,667, दिल्ली में 25,100, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,652 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।









