नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के निवासियों के लिए बृहस्पतिवार को कुल करीब 276 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अंडरपास, दो उपरगामी पैदल पुल और तीन औद्योगिक सेक्टर को समर्पित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा प्राधिकारण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि गत पांच साल में नोएडा में 20 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू की गईं जिनमें से 15,500 करोड़ की परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 233 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 29 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जबकि 43 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, लोकसभा सदस्य महेश शर्मा, नोएडा से विधायक पंकज सिंह और दादरी से विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे।