Gaharaiyaan : किसिंग सीन पर एक्टर के चाचा का फोन, पूछा- सच में छुए थे दीपिका पादुकोण के होंठ ?


सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने फिल्म में दोनों के पार्टनर्स की भूमिका को निभाया है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की स्टारर फिल्म गहराइयां अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के किसिंग सीन काफी चर्चा में है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान सिद्धांत ने ट्रेलर में दिखाए गए किसिंग सीन पर अपने गांव के चाचा के फोन का वाकया सुनाया। जिसे सुनकर सबने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।

शो के दौरान सिद्धांत बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद गांव से उनके चाचा का फोन आया। उन्होंने पापा से भोजपुरी में पूछा कि ‘किस करते हुए सिद्धांत ने दीपिका  के होंठों को सच में छुआ था या बीच में शीशा रखा गया था?’ पापा ने इसका जवाब देते हुए बोला था, ‘यार इसका जवाब मैं क्या दूं?’  हमने अपने-अपने में कमरे में जाकर इसके बाद ट्रेलर देखा था। सिद्धांत कहते हैं चाचा की उम्र लगभग 50 साल होगी। 

बहराल फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। वहीं दर्शकों से फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में एक योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई है, जो अपने अतीत के ट्रॉमा का भार लेकर जिंदगी में आगे बढ़ रही है। वहीं इस फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, दीपिका की अमीर कजिन के रोल में हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने फिल्म में दोनों के पार्टनर्स की भूमिका को निभाया है। जहां डायरेक्टर शकुन बत्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।