नई दिल्ली। युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। जिस खबर की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कर बताया कि, ‘अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।’
मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, “हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
जिसके बाद कई राजनेताओें ने छात्र की मौत पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर छात्र और उसके परिवार के लिए संवेदानाएं व्यक्त की हैं।
जो लौट के घर ना आए……#UkraineRussiaWar pic.twitter.com/FAJ64SFWxy
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2022
बता दें कि छात्र नवीन खारकीव कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी का रहने वाला था। जिसके चलते कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारतीय छात्र के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में मेरी बात हुई है। हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे। युद्ध क्षेत्र होने के कारण यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रार्थना की है कि पार्थिव शरीर को वहां से जल्द निकाला जाए।