संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के प्रयासों के तहत अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
गुतारेस 26 अप्रैल को मास्को जाएंगे, जहां वह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक तथा दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी मेजबानी करेंगे।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दो महीने गुजरने के बाद यह बैठक होने जा रही है।
गुतारेस ने ट्वीट किया, ‘अगले सप्ताह, मैं रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा। हमें लोगों की जान बचाने, मानवीय संकट को खत्म करने और यूक्रेन में शांति कायम करने के लिये तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। ‘
Next week, I will meet with President Vladimir Putin in Russia and President Volodymyr Zelenskyy in Ukraine.
We need urgent steps to save lives, end the human suffering and bring about peace in Ukraine.
— António Guterres (@antonioguterres) April 23, 2022
रूस की यात्रा के बाद गुतारेस यूक्रेन जाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय ने शुक्रवार को बताया था, ‘वह 28 अप्रैल को विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा के साथ बैठक करने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। ‘
संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा कि दोनों यात्राओं पर गुतारेस का उद्देश्य उन कदमों पर चर्चा करने है जो युद्ध खत्म करने और लोगों की मदद करने के लिए अभी उठाए जा सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्हें इस बारे में बातचीत करने की उम्मीद है कि यूक्रेन में शांति लाने के लिए तत्काल क्या किया जा सकता है।’’
गुतारेस ने इस महीने की शुरुआत में संघर्ष विराम की संभावनाओं को तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी को मास्को और कीव भेजा था।