बांदा में वकील पर प्राणघातक हमला, कचहरी में हड़ताल


साथी वकील अमितराज सिंह पर जानलेवा हमला और आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी न होने के विरोध में नाराज अधिवक्ता संघ ने पिछले तीन दिन से कार्य बहिष्कार कर रखा है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।



राजनितिक संरक्षण के कारण एक वकील पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार न होने देने  से बांदा कचहरी के वकील पिछले तीन दिनों से आंदोलित हैं और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। घटना 12 जून की है। सिविल लाइंस के डीसीडीएफ कम्पपाउंड में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राम विशाल सिंह के वकील पुत्र अमितराज पर पड़ोस में रहनेवाले शोरेपुस्त पिता शिवशंकर द्विवेदी, उनके दो पुत्रों शिवम और सत्यम ने दो अन्य के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें उसे सांघातिक चोटें आई हैं और आज भी अमितराज जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं। अमितराज सीपीएम उत्तरप्रदेश राज्य कमेटी के सदस्य सुधीर सिंह के भाई हैं।

एक महीनें बीत जाने के बाद भी एक केवल एक गिरफ्तारी हो सकी है जबकि आरोप है कि सत्ता पक्ष के विधायक के दबाव में पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और चाहती है कि वे इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत करा लें।

साथी वकील अमितराज सिंह पर जानलेवा हमला और आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी न होने के विरोध में नाराज अधिवक्ता संघ ने पिछले तीन दिन से कार्य बहिष्कार कर रखा है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वकीलों ने संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता खादीवाला के नेतृत्व में चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी नहीं हुयी तो वकील अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। 

संघ ने पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया की फोने पर पीड़ित परिवार को जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं। संघ के महासचिव कैलाश सिंह गौतम ने बताया की पुलिस अधिकारी ने शिग्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बांदा के अतर्रा कस्बे में भी वकील पर हमले के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।



Related