दिल्ली में कोविड-19 के 236 नए मामले आए, तीन और संक्रमितों की मौत


दिल्ली में शनिवार को 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले आए जबकि तीन संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले आए जबकि तीन संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

विभाग ने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 14,023 नमूनों की जांच की गई जिनमें 236 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 299 मरीज सामने आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,423 हो गई है जिनमें से 26,477 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,292 है जो गत दिन के 1,457 मरीजों के मुकाबले कम है। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से 914 संक्रमित गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं।

विभाग ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पतालों में 9,391 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है जिनमें से मौजूदा समय में केवल 168 बिस्तर भरे हैं।