सीएम योगी ने किया डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन, कई और बड़ी कंपनियों ने भेजा है डाटा सेंटर बनाने का प्रपोजल


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 में योट्टा डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन किया। डाटा सेंटर पार्क में कुल 6 इमारत बनाई जाएंगी जिनमें से आज एक का शुभारंभ हो गया है और दो का शिलान्यास किया गया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 में योट्टा डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन किया। डाटा सेंटर पार्क में कुल 6 इमारत बनाई जाएंगी जिनमें से आज एक का शुभारंभ हो गया है और दो का शिलान्यास किया गया है। पहली योट्टा डी 1 के नाम से जानी जायेगी, जिसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। डी 1 को 20 महीने के रिकॉर्ड टाइम में बनाया गया है। इस डाटा सेंटर पार्क में कुल 7000 करोड़ का निवेश होगा। पहली बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिल और हैं। ये 28.8 मेगावाट की आईटी लोड क्षमता प्रदान करेगी। डाटा सेंटर की कुल क्षमता सात सर्वर फ्लोर पर 5 हजार सर्वर रैक की है। कुल सातों बिल्डिंग के संचालन होने पर इसकी क्षमता 30 हजार सर्वर रैक हो जाएगी।

आज सीएम योगी डी 1 बिल्डिंग का उद्घाटन किया और 2 और 3 नंबर की बिल्डिंग की आधारशिला रखी। इस लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हीरानंदानी ग्रुप का 39 हजार करोड़ का एमओयू भी साइन हुआ है। डाटा सेंटर पार्क प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडियन मिशन में अपना अहम योगदान देगा। 2026 तक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी की डिजिटल अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देगा डाटा सेंटर पार्क। 3 लाख स्क्वायर मीटर में इस पूरे डाटा पार्क को बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया की हीरानंदानी ग्रूप ने यह डाँटा सेंटर बना कर मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को मजबूत और साकार करने का काम किया है। यूपी का नोएडा, ग्रेटर नोएडा आईटी उद्योग का हब है। उत्तर प्रदेश के पास सबसे बड़े मेन पावर के साथ अब सबसे बड़ा डेटा हब है। उन्होंने बताया की मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन इकॉनॉमी बनने के लिए अग्रसर है। उत्तर प्रदेश निवेश के क्षेत्र में पूरे देश में सबसे ज्यादा और बड़े रूप में है और आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले निवेशक यहाँ से भागते थे। माफिया प्रशासन को बंधक बना लिया था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर का नया हब बन रहा है। डेटा सेंटर के लिए हमने पॉलिसी के तहत ऊर्जा, बिजली, बजट सहित हर चीज का दरवाजा पूर्ण रूप से खोल दिया है। आज हीरा नंदाना समूह के साथ देश विदेश के कई इकाईयां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं।हर निवेशक को राज्य सरकार का पूरा समर्थन रहेगा।



Related