सीएम केजरीवाल ने लोगों को 600 रुपये का लाभ देकर लूटे ढाई हजार करोड़ : भाजपा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को निगम के काम गिनाने के लिए डिबेट की चुनौती दी थी। डिबेट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बुधवार को झरोदा पहुंचे, लेकिन सीएम केजरीवाल नहीं पहुंचे। आदेश गुप्ता ने झरोदा पहुंचकर सीएम केजरीवाल का करीब घंटा इंतजार किया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को निगम के काम गिनाने के लिए डिबेट की चुनौती दी थी। डिबेट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बुधवार को झरोदा पहुंचे, लेकिन सीएम केजरीवाल नहीं पहुंचे। आदेश गुप्ता ने झरोदा पहुंचकर सीएम केजरीवाल का करीब घंटा इंतजार किया।

जब व नहीं पहुंचे तो आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल की आदत है कि वह किसी पर भी आरोप लगा देते हैं। इसके लिए उन्हें कई बार कई लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी है। वे कह रहे हैं कि बीजेपी निगम में अपना काम गिनाए, हम यहां एमसीडी के काम पर सीएम से डिबेट के लिए पहुंचे हैं पर सीएम केजरीवाल यहां से नदारद हैं, क्योंकि उन्हें आदत है झूठ बोलने की।

यदि केजरीवाल से उनके किए हुए दो कामों के बारे में पूछा जाए तो वह कहने लगते हैं कि उन्हें गाली दी जा रही हैं। असल मुद्दा यह है कि वे काम करने के बजाय केवल भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। उन्होंने अपने हर काम में जनता को लूटा है। सीएम केजरीवाल ने लूट का एक अद्भुत मॉडल तैयार किया है। जिसमें वे बिजली की आधी कीमत के नाम पर लोगों को 600 रुपये प्रति माह की छूट देते हैं और खुद डिस्कॉम से रिश्वत में 2500 करोड़ रुपये कमाते हैं।

इसी तरह सीएम ने पानी के बिल को कम करने का वादा किया था। लेकिन इसके बजाय डीजेबी से 40000 करोड़ रुपये लूट लिए और इसे घाटे में चल रहे बोर्ड में बदल दिया। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी इसके ऑडिट की मांग करती है तो वे इसे अपशब्द कहने लगते हैं। जब हम उनसे पूछते हैं कि वे दिल्ली की गलियों में शराब के ठेके क्यों खोल रहे हैं? तो उनका कहना है कि भाजपा उन्हें गाली दे रही है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी से वल्र्ड क्लास स्कूल बनवाए। आज दिल्ली की हर गली से कचरा उठाया जा रहा है। हमने कचरे से बिजली पैदा करने के लिए दिल्ली में चार बिजली संयंत्र स्थापित किए हैं। इनमें 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। हमने पूरी दिल्ली के निगम क्षेत्रों में एलईडी लाइटें लगवाई हैं।



Related