युवती को घसीटने वाली कार की जांच करेगी पांच सदस्यीय एफएसएल टीम


फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय एक युवती का शव मिला था और उस कार की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय एक युवती का शव मिला था और उस कार की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के ²श्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है।

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात स्कूटी का एक्सीडेंट हो जाने से युवती की मौत हो गई और उसके कपड़े कार के पहिए में फंस गए, जिसके चलते उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया।

बाद में उसका नग्न शरीर पुलिस को मिला।