पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और हत्यारोपियों को सख़्त सज़ा दिये जाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। गुरुवार को नगर के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की गई है। इसके अलावा प्रदेश मे ब्रह्मणो पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भी राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों पत्रकार एकत्र होकर गुरुवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में प्रत्येक पत्रकार का 50 लाख का बीमा भी प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।
ज्ञापन में पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास दिये जाने की मांग के साथ-साथ बच्चों की मुफ़्त शिक्षा और हत्यारोपियों को शीघ्र सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग की गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक वत्स के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवाओं ने भी प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए वक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए इनपर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को उचित मुआवजा व दोषियों को सख़्त सजा की मांग भी ज्ञापन में की गई है। इस अवसर पर दीपक उर्फ प्रशांत वत्स, जिला उपाध्यक्ष धीरज कौशिक, राकेश शर्मा जिला सचिव, अजय शर्मा, विशाल शर्मा, मयंक वत्स, डॉ नागेश शुक्ला, रमाकांत शर्मा, केके शर्मा, ललित आदि मौजूद थे।