वैसे तो फिल्म शोले में ठाकुर और गब्बर एक दूसरे के जान के प्यासे थे लेकिन कैमरे के पीछे ये दोनों जिगरी दोस्त थे। फिल्म शोले के सेट पर संजीव कुमार और अमजद खान को एक सीन समझाते हुए फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी।
फिल्म गंगा की सौगंध में शुटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन, रेखा और निर्देशक सुल्तान अहमद के साथ अमजद खान. इस फिल्म में अमजद खान ने गावं के एक ठाकुर की भूमिका निभाई थी जिनसे अमिताभ बच्चन एक डाकू बन कर अपने ऊपर हुए जुल्म का बदला लेते है।
संजय दत्त की पहली फिल्म के प्रीमियर के दौरान अमजद खान। फिल्म रॉकी में अमजद खान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इस फिल्म मे वो संजय दत्त के पिता के रोल मे नजर आये थे।
संगीतकार आर डी बर्मन और अमजद खान निजी जिंदगी में गहरे दोस्त थे। अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर मे जितनी भी फिल्मो का निर्देशन किया था, उन सभी में गानों को सुरो से आर डी बर्मन ने सजाया था। इस चित्र में आर डी बर्मन और अमजद खान एक पार्टी के दौरान देखे जा सकते है।
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमजद खान अपने कपड़ो का माप देते हुए।
अमजद खान अपने पुरे परिवार के साथ। अमजद खान के बेटे शादाब खान ने फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उनको इसमे ख़ास सफलता नहीं मिल पायी। शादाब खान पिछली बार फिल्म रोमियो अकबर वॉटर में नवाब अफरीदी की भूमिका में नज़र आये थे।