ए आर रहमान के बाद अब ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने कहा की उनको भी हिंदी फिल्मो में कोई काम नहीं देता है


कुछ दिनों पहले मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने ये कह कर फिल्म जगत में खलबली मचा दी थी की आजकल हिंदी फिल्मो में उनको कोई काम नहीं देता है। अब एक और ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ने भी इस बात का खुलासा किया है की ऑस्कर जीतने के बाद उनको भी हिंदी फिल्मो के लिये कोई काम नहीं मिला।



ऑस्कर और बाफ्टा विजेता मशहूर साउंड डिज़ाइनर रेसुल पूकुट्टी ने कहा है की उनको भी हिंदी फिल्मो में काम आजकल नहीं मिलता है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को जवाब देते हुए लिखा की ऑस्कर जीतने के बाद जब जब हिंदी फिल्म जगत के लोगो ने उनके साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तब उनको एक तरह का ब्रेकडाउन हो गया था। 

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे ये भी लिखा की हिंदी फिल्मो के ऐसे कुछ प्रोडक्शन हाउसेस थे जिन्होने मेरे आस्कर जीतने के बाद मेरे मुँह पर मुझे बोल दिया था उनको मेरी जरुरत नहीं है। लेकिन इसके बावजूद मैं अपने इंडस्ट्री से बेहद प्यार करता हूँ।

इसके पहले संगीतकार ए आर रहमान से भी जब ये पूछा गया था की आज कल वो हिंदी फिल्मो की बजाय तमिल फिल्मों में संगीत ज्यादा क्यों दे रहे है तब उन्होंने जवाब में यही कहा था की बॉलीवुड का एक गैंग उनके खिलाफ काम कर रहा है जिस वजह से उनको आजकल ज्यादा हिंदी फिल्मो के ऑफर नहीं मिलते है। 

रेसुल ने आगे ये भी लिखा की वो आसानी से हॉलीवुड शिफ्ट कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि ऑस्कर उनको हिंदुस्तान में काम करने की वजह से मिला था।