बीपीएससी री-एग्जाम की मांग लेकर आज बिहार बंद, कई जगह प्रदर्शन और रोड जाम


पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच 31जाम कर दिया है। वहां टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाढ़ थाना के गुलाब बाग के पास यह जाम किया गया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

पटना। बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है। इस बीच पटना के अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारी उतर आए हैं।

पटना शहर में जगह-जगह प्रदर्शकारी उतर आए हैं। पप्पू यादव के समर्थक डाक बंगला चौराहा पहुंचे और वहां जाम कर दिया। मौके पर पुलिस मौजूद है। वहीं, अशोक राजपथ पर पप्पू के समर्थकों का उत्पात देखने को मिला। यहां दुकानों को जबरन बंद करवाया गया। जबकि मेट्रो के काम में लगे हाईवा में भी तोड़फोड़ की गई।

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर सड़कों पर उतरे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरा शहर में घूम घूमकर दुकानों को बंद करवाया। वहीं आरा रेलवे स्टेशन के समीप सड़क जामकर हंगामा किया।

मोतिहारी में पप्पू यादव के समर्थक युवा शक्ति मोर्चा के द्वारा बरियारपुर बाईपास में आगजनी कर जमकर नारेबाजी की गई और यातायात को बाधित किया गया। बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही टायर जलाया और बीपीएससी के अध्यक्ष के बर्खास्त की मांग उठाई।

पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच 31जाम कर दिया है। वहां टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाढ़ थाना के गुलाब बाग के पास यह जाम किया गया।

70 वीं बीपीएससी परीक्षा को री-एग्जाम करने को लेकर पप्पू यादव के समर्थनों ने आज गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया। युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए शहर में बढ़ते हुए प्रदर्शन कर आगे निकल गए और जगह जगह पर प्रदर्शन किया।

बीपीएससी परीक्षा में धांधली, पेपर लीक एवं छात्रों पर अत्याचार का आरोप लगाकर आज पप्पू यादव के आह्वान पर बेगूसराय में भी पप्पू यादव के समर्थको ने एन एच 31 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिहार की सरकार एकदम निकम्मी है।

हाल के दिनों में हुए बीपीएससी की परीक्षा में पूरी तरह धांधली की गई और जब छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की एवं पुनः परीक्षा लेने की गुजारिश की तो छात्रों की मांग पर सरकार थोड़ी सी भी ध्यान नहीं दे रही है। थक हारकर कई छात्र संगठन लगातार सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि पप्पू यादव ने बंद का समर्थन करने के लिए अन्य विपक्षी पार्टियों से भी समर्थन मांगा था। पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार बंद में अगर तेजस्वी यादव शामिल होते हैं तो उनके नेतृत्व में वह चलने के लिए तैयार हैं। इस बीच बंद के आह्वान को देखते हुए पटना की सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पप्पू यादव ने कहा है कि बंद का कॉल बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड पर किया गया है। हम चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाई जाए।

शनिवार की देर शाम सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह मुद्दा केवल बीपीएससी नहीं, बल्कि बिहार में हर परीक्षा में पेपर लीक का है। बिना सिस्टम के मिले बगैर यह संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा था कि 31मार्च से चलने वाले सदन को हम चलने नहीं देंगे और सदन में हम व्यापक चर्चा करने की मांग रखेंगे। पप्पू यादव ने दावा किया कि पूरे बिहार में हरा, नीला झंडा युवा शक्ति के बैनर तले बंद होगा। बंद में कांग्रेस और लेफ्ट से सहयोग की पप्पू यादव ने की अपील की है।

पप्पू यादव ने कहा कि देशभर में आखिर क्यों हो रहा पेपर लीक? बिहार में कोचिंग माफिया और दलालों ने बीपीएससी आंदोलन को खत्म कर दिया। विपक्ष के एक धड़े को छोड़कर सभी सहयोग कर रहे हैं। यह लड़ाई पूरे देश में पेपर लीक की है। पप्पू यादव ने बताया कि 70वीं बीपीएससी पीटी में बरती गई अनियमितता को लेकर उन्होंने हमने 150 पेज का पिटीशन फाइल किया है और परीक्षा रद्द करने की मांग की है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लाठी चार्ज और छात्रों पर केस करने को लेकर भी याचिका दायर की गई है।