
दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई फिलहाल यमुना के पानी पर केंद्रित हो गई है। मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना का पानी दूषित करने का आरोप लगा चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखा थी। वहीं अब सीएम आतिशी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के सीएम की ओर से एक ज्ञापन मिला, इसमें आरोप लगाया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। आयोग ने हरियाणा सरकार को कल (28 जनवरी) दोपहर 12 बजे तक मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जानबूझकर फैक्टरी का प्रदूषण यमुना में डाल रही है जिसकी वजह से यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।