सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में फिलहाल मुंबई पुलिस की तहकीकात चल रही है और इस मामले में फिल्म जगह के कई नामचीन लोगो को तलब किया जा चुका है। इनमे से आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और संजय लीला भंसाली के नाम प्रमुख है। लेकिन अब इस मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। सुशांत के पिता ने पटना के एक पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ करवा दिया है। ऐसा बताया जा रहा है की रिया के ऊपर आईपीसी की कई धारायें लगायी गयी है जिसमे आत्महत्या के लिए उकसाना भी शामिल है।
गौरतलब है की सुशांत की आत्महत्या के तुरंत बाद जिन लोगो को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था उसमे से रिया चक्रवर्ती भी शामिल थी। खबर है की मामले की तह तक पहुंचने के लिए पटना से चार लोगो की पुलिस टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस की ये टीम मुंबई में कुछ जरुरी दस्तावजे लेने के लिए आएगी। संजय सिंह, इंस्पेक्टर जनरल, पटना सेंट्रल जोन ने इस बात की जानकारी दी की ये टीम डायरी के अलावा और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेने के लिए मुंबई जा रही है।
A four-member team has been sent to Mumbai. The team will collect case diary and other important documents from Mumbai Police: Sanjay Singh, Inspector General, Patna Central Zone https://t.co/8GwhVEU8PJ
— ANI (@ANI) July 28, 2020
इसके पहले रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी। उन्होंने इसकी गुज़ारिश अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से की थी। सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी और उसके बाद अब तक करीब 40 लोगो से इस बारे में पूछताछ की जा चुकी है। रिया के ऊपर सेक्शन 306, 340 और 342 की धारायें लगायी गयी है।