महाकुंभ के बाद वाराणसी पहुंच रहे तीर्थयात्री, काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं का हुजूम


प्रयागराज महाकुंभ की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में इन दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए 2.5 से 3 किलोमीटर तक की लम्बी लाइन लग रही है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

वाराणसी। जनवरी माह के बाद फरवरी महीने में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि देखी जा रही है। बीते तीन से चार दिनों से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार से ब्रह्म मुहूर्त से देर रात्रि तक शिव भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में 1 फरवरी से 9 फरवरी के बीच में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया है।

आमतौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए महाशिवरात्रि, सावन महीना अथवा प्रमुख तिथियों पर भारी भीड़ देखी जाती है। सामान्य दिनों में 1।5 से 2 लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से ही रोजाना 5 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच रहे हैं।

वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन प्राप्त हो, यह मंदिर प्रशासन की प्राथमिकता है। परिसर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन प्राप्त हो रहा है। फरवरी के प्रथम दिन 569360, दूसरे दिन 461759, तीसरे दिन 584224 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

इसके अलावा 4 फरवरी को 509133, 5 फरवरी को 489223, 6 फरवरी को 456586, 7 फरवरी को 494854, 8 फरवरी 621307 और 9 फरवरी को 439690 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया है। फरवरी के प्रथम 9 दिन में कुल मिलाकर 4626136 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया है।

प्रयागराज महाकुंभ की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में इन दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए 2.5 से 3 किलोमीटर तक की लम्बी लाइन लग रही है। भक्तों में पूरा उत्साह देखा जा रहा है। आने वाले सप्ताह में भी काशी विश्वनाथ मंदिर में इसी तरह भीड़ रहने का अनुमान लगाया गया है।



Related