नोएडा रंग महोत्सव का सफल आयोजन, पांच हजार कलाकारों ने लिया हिस्सा


इस थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत कॉलेज थिएटर सोसाइटीज़ व प्रोफेशनल थिएटर ग्रुप्स ने जमकर हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रस्तुतियां दिखाईं। इसी दौरान जाने-माने रंगकर्मी आलोक शुक्ला के नाट्य संग्रह अजीब दास्तां का लोकार्पण भी किया गया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

नोएडा। ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी दिल्ली व ईशान म्यूजिक कॉलेज नोएडा द्वारा आयोजित “पांचवे नोएडा रंग महोत्सव” का आयोजन 5 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 तक ईशान म्यूजिक कॉलेज, नोएडा में सम्पन्न हुआ। जिसमे देशभर से 5000 कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस मोहत्सव में कुल 45 मंचीय नाटक, 35 नुक्कड़ नाटक, 10 नृत्य सहित 10 संगीत की प्रस्तुतियां हुई।

आयोजक संस्था की तरफ से सुनील चौहान ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड आदि राज्यों के कलाकार समारोह में शामिल हुए। आयोजन में मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन और AAFT के चांसलर संदीप मारवाह, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज सिंह टाइगर, फिल्म अभिनेता विजय रजोरिया व राज शर्मा सहित थिएटर के बड़े नाम मौजूद थे। साथ ही एन. एस. डी. से भी अनिल शर्मा, राजेश बहल, कंचन उज्जल आदि हस्तियां नज़र आईं।

इस थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत कॉलेज थिएटर सोसाइटीज़ व प्रोफेशनल थिएटर ग्रुप्स ने जमकर हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रस्तुतियां दिखाईं। इसी दौरान जाने-माने रंगकर्मी आलोक शुक्ला के नाट्य संग्रह अजीब दास्तां का लोकार्पण भी किया गया। इस महोत्सव में इस बार एक नई चीज़ ये देखने को मिली कि नोएडा रंग महोत्सव के पांचवें संस्करण में जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा के बच्चे भी दर्शक के रूप में आए और इतना ही नहीं बल्कि उन स्कूली बच्चों की बातचीत थिएटर विशेषज्ञों से हुई। ये बातचीत सत्र उन स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण रहा। बच्चों के साथ आए शिक्षकों ने बताया कि “नाटक व बातचीत सत्र से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला और इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण आगे भी होते रहने चाहिए। आयोजक सुनील चौहान द्वारा की गई ये बहुत अच्छी पहल है जिसे आगे ले जाना चाहिए।”

इस आयोजन की एक खूबसूरत बात ये भी थी कि लगभग 5 वर्ष की आयु से ले कर 60 वर्ष की आयु तक के कलाकार ईशान म्यूजिक कॉलेज के मंच पर बड़ी ऊर्जा के साथ नज़र आए। साथ ही एक ऐसे ग्रुप की प्रस्तुति को भी मौका दिया गया जो कैंसर पीड़ित लोगों के साथ काम करता है। आयोजकों ने ये जानकारी भी दी कि वे और भी फेस्टिवल कराते हैं जिनके लिए उनसे जुड़ा भी जा सकता है और नोएडा रंग महोत्सव का छठा संस्करण भी अगले वर्ष जरूर देखने को मिलेगा।



Related